राजनीति
पीएम मोदी अयोध्या से लड़ने वाले थे चुनाव, ख़ुफ़िया रिपोर्ट तो बदल लिया फैसला
पीएम मोदी अयोध्या से लड़ने वाले थे चुनाव, ख़ुफ़िया रिपोर्ट तो बदल लिया फैसला
सीएन,वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से जीत दर्ज की हैं। वह इस सीट से तीसरी बाद सांसद बने हैं। हालाँकि इस बार खुद पीएम ने सबसे निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं। पिछले दो चुनाव में मोदी ने तीन से चार लाख के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी लेकिन इस बार जीत का अंतर महज डेढ़ लाख ही रहा। मतगणना के दौरान एक मौक़ा ऐसा भी आया जब वह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अजय राय से पीछे भी हुए। जाहिर है अपने सबसे बड़े नेता के इस प्रदर्शन से पूरे भाजपा खेमे में सन्नाटा हैं। वही जीत के इस अंतर ने कांग्रेस को मानों संजीवनी दे दिया। वैसे यह कहानी सिर्फ वाराणसी की ही नहीं हैं। बात अगर पूरे उत्तर प्रदेश की करें तो भाजपा को हर तरफ से तगड़ा झटका लगा हैं। पिछली दफे राहुल गांधी को अमेठी से हारने वाली स्मृति ईरानी गाँधी परिवार के विश्वस्त केएल शर्मा से हार गई। इसी तरह मेरठ में अरुण गोविल के जीत का अंतर मामूली रहा। भाजपा ने पीएम मोदी के सबसे विश्वस्त अफसरों में शुमार रहे नृपेंद्र मिश्रा के बेटे को भी टिकट दिया था लेकिन उन्हें भी पराजय का मुँह देखना पड़ा। बीजेपी ने अपने 62 में से 55 सांसदों को फिर से मैदान में उतारा था लेकिन ज्यादातर अपनी सीट नहीं बचा पाए।