उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड की सुषमा खर्कवाल बनी लख़नऊ की महापौर, पहाड़ के लोगों में खुशी की लहर
सीएन, लखनऊ/कोटद्वार। उत्तराखंड के लिए बड़े गर्व की बात है कि कोटद्वार की मूल निवासी श्रीमती सुषमा खर्कवाल लखनऊ की प्रथम उत्तराखंडी महिला महापौर बनी हैं l श्रीमती सुषमा खर्कवाल की 183934 वोटों से ऐतिहासिक जीत से उत्तराखंड के लोगों मे ख़ुशी की लहर है l ये पहला मौका है जब किसी उत्तराखंडी को भाजपा ने लखनऊ में अपना प्रत्याशी बनाकर महापौर पद पर सुशोभित किया है, सभी उत्तराखंडी लोग अपने आप को गौरवानित महसूस कर रहे हैं। लखनऊ में बसे रची व प्रचार अभियान में जुटी चित्रा कांडपाल ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि इस जीत से लखनऊ में पर्वतीय समाज में एक नई राजनैतिक चेतना जगी है और इसका प्रभाव अन्य राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों पर भी पड़ेगा। महापौर के साथ ही पार्षद पद पर एक और उत्तराखंडी लाल उमेश सनवाल भी विजयी हुए हैं l
