राजनीति
कर्नाटक की जनता ने भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश दिया : यशपाल
सीएन, देहरादून। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी की बड़ी जीत पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने कर्नाटक में नफरत फैलाने का भरपूर प्रयास किया। सत्ता का पूर्ण दुरुपयोग किया परंतु जनता ने सांप्रदायिक राजनीति को नकार भाजपा को मुंह तोड़ जबाब दिया है। कर्नाटक के चुनाव परिणाम का संदेश भाजपा की नकारात्मक, सांप्रदायिक, नफ़रत, ध्रुवीकरण अमीरोन्मुखी, महिला-युवा विरोधी, सामाजिक-बँटवारे की हार और महंगाई, बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार व वैमनस्य के ख़िलाफ़ सख़्त जनादेश है। ये लोकतंत्र और सत्य की जीत है। उन्होंने कहा देश में लोकत्रांतिक व्यवस्था को बचाने के लिए कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगी।
