Connect with us

राजनीति

राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर उठे सवाल, कांग्रेस बोली-मोदी ने दिखाई कुंठा

राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर उठे सवाल, कांग्रेस बोली. मोदी ने दिखाई कुंठा
सीएन, नईदिल्ली।
देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान लाल क़िले पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सीट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सफेद कुर्ता पायजामा पहने राहुल गांधी को ओलंपिक खिलाड़ियों के बीच पांचवीं पंक्ति में सीट दी गई थी। यह पहली बार था जब राहुल गांधी बतौर नेता प्रतिपक्ष लाल किले पर आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में पहुंचे थे। न सिर्फ सोशल मीडिया यूज़र्स बल्कि कांग्रेस पार्टी ने भी अपने नेता को पिछली पंक्ति में बिठाए जाने पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा नरेंद्र मोदी एक छोटी मानसिकता के और छोटे दिल के आदमी हैं और इसका प्रमाण वो खुद ही बार.बार दे देते हैं। एक बात और भी है कि छोटे मन के लोगों से बड़ी बातों की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा स्वतंत्रता दिवस समारोह पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पांचवीं लाइन में बिठाकर नरेंद्र मोदी आप ने अपनी कुंठा तो दिखा दी, लेकिन राहुल गांधी को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे पांचवीं पंक्ति में बैठे या पचासवीं में बैठें। वह जननायक हैं। वह उसी शिद्दत से जनता के मुद्दे उठाएंगे जैसे वो उठा रहे हैं। श्रीनेत ने कहा पहली पंक्ति में सारे कैबिनेट मंत्री बैठे हुए थे लेकिन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ही पांचवीं पंक्ति में नहीं बैठाया गया खड़गे जी के लिए भी सीट पांचवीं पंक्ति में ही थी। उन्होंने कहा एक बेवकूफी का बयान रक्षा मंत्रालय की तरफ से आया है। ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि हम ओलंपियंस को इज्जत और सम्मान देना चाहते थे। बिल्कुल देना चाहिए। ओलंपियंस को सम्मान दीजिए। विनेश फोगाट को भी सम्मान दीजिए लेकिन क्या ये सम्मान अमित शाह, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण और जयशंकर नहीं देना चाहते थे। आपके बयान आपकी कलई और खोल रहे हैं। एक डिबेट के दौरान बीजेपी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस को इस बात की तो चिंता है कि राहुल गांधी कहां बैठे, लेकिन पश्चिम बंगाल में जो हुआ उस पर एक शब्द नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा जब राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष नहीं थे। 2019 से भी पहले वो नितिन गडकरी के साथ पहली पंक्ति में बैठे हैं। राहुल गांधी को हमेशा सम्मान दिया गया है। पिछली बार खड़गे जी पहली पंक्ति में बैठे थे। पूनावाला ने श्रीनेत से पूछा कि क्या डिफेंस मंत्रालय ने राहुल गांधी को अगली पंक्ति में सीट ऑफर नहीं की थी इसके जवाब में उन्होंने कहा कि ये सरासर झूठ है। श्रीनेत ने कहा सबकी सीट नामांकित होती है और राहुल गांधी की सीट पांचवी पंक्ति में थी। जब वो अपने सीट पर बैठ चुके थे। तब शायद आधे पौने घंटे बाद उनसे किसी ने कहा कि आप आगे आ जाइये। कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने लिखा उन्हें लगता है कि वो बादलों की ओट में सूरज को छुपा देंगे, उन्हें लगता है कि पांचवीं पंक्ति में बैठा देने से राहुल गांधी के वकार में कमी आ जाएगी, तो ये उनकी गलतफहमी है। वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने सवाल किया है कि क्या राजनाथ सिंह बदला ले रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया क्या राजनाथ सिंह अग्निवीर पर अपने झूठों के लिए राहुल गांधी से घिरने का बदला ले रहे हैं या फिर ये भारत के प्रधानमंत्री की वही छोटी मानसिकता है। मुझे स्पष्ट तौर पर याद है कि जब यूपीए सत्ता में थी तो बीजेपी के नेताओं को पहली या फिर दूसरी पंक्ति में बैठाया जाता था। खैर आप राहुल जी के प्रति जितनी तुच्छता दिखाएंगे, वो लोगों के दिलों में उतनी ही बड़ी जगह बनाते जाएंगे।

More in राजनीति

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING