राजनीति
उत्तराखंड की 2 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, बदरीनाथ में 9 बजे तक 7.62 प्रतिशत
उत्तराखंड की 2 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग जारी, बदरीनाथ में 9 बजे तक 7.62 प्रतिशत
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में आज उपचुनाव हो रहा है। चमोली जिले की बदरीनाथ सीट पर बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच सीधी टक्कर है। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के साथ ही बसपा भी मैदान में हैं। यहां आज तक बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशी ही जीत हासिल करते रहे हैं। इस बार बीजेपी ने जिस प्रत्याशी को टिकट दिया है, वो बसपा छोड़कर ही बीजेपी में शामिल हुए हैं। चमोली के जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने आदर्श दिव्यांग मतदेय स्थल कुंड कॉलोनी में अपना मतदान किया। इस दौरान उन्होंने बूथ पर मतदान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने भी बदरीनाथ विधानसभा सीट पर वोट डाला। महेंद्र भट्ट ने अपने गांव ब्राह्मण थाला में अपना मतदान किया। हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। सुबह 9 बजे तक एक घंटे में मंगलौर सीट पर 8.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में लोग धीरे.धीरे वोट डालने पहुंच रहे हैं। पहले एक घंटे में 9.00 बजे तक 7.62 प्रतिशत मतदान हुआ है।
































































