जन मुद्दे
लेक ब्रिज चुंगी की अनियमितता को लेकर भाजपा का शिष्टमंडल डीएम से मिला
सीएन, नैनीताल। नगरपालिका के लेक ब्रिज चुंगी की अनियमितता को लेकर भारतीय जनता पार्टी का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी धीरज सिंह गरब्याल से मिला और नगरपालिका नैनीताल की अनियमितताओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इसके तहत जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निविदा की शर्तों को निरीक्षण के लिए नगरपालिका कार्यालय भेजा जिसमें पाया गया कि अरविंद पड़ियार द्वारा लगाए गए अनियमितता के आरोप सही पाए गए। इसके तहत इन टेंडरों को निरस्त किया गया। इसके बाद भी नगरपालिका की वित्तीय एवं अन्य अनियमितताओं को लेकर लगातार आवाज उठाई जाएगी जो शहर हित में होगी। भारतीय जनता पार्टी लगातार जनता के हितों की रक्षा के लिए पालिका के खिलाफ आंदोलनरत रहेगी। आज के शिष्टमंडल में आनंद बिष्ट, अरविंद पड़ियार, गोपाल रावत, दया किशन, उमेश भट्ट, उमेश गढ़िया आदि शामिल रहे। इधर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने कहा है कि लेक ब्रिज चुंगी के टैंडर पारदर्शिता के साथ कराये जा रहे हैं। आज कम टैंडर आने से निलामी निरस्त की गई है। अगली निलामी की तिथि शीघ्र घोषित की जायेगी।