जन मुद्दे
हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ परिचर्चा की
सीएन, नैनीताल। हिंदी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग, डीएसबी परिसर, कुमाऊं विश्वाविद्यालय नैनीताल द्वारा ‘हिन्दी दिवस’ के अवसर पर छात्र-छात्राओं के साथ परिचर्चा की गई। जिसमें राजभाषा, राष्ट्रभाषा, संपर्क भाषा के रूप में हिन्दीं के स्वरूप, हिन्दी संबंधी अनुच्छेद, हिन्दी के प्रचार-प्रसार की आवश्यपकता, वर्तमान समय में हिन्दी की स्थिति तथा हिन्दी को हीन भावना से मुक्ति कर आत्मपसात करने आदि पर अपने विचार प्रस्तुंत किए। इस अवसर पर विभाग के सभी सदस्य प्रो. शिरीष कुमार मौर्य, डॉ. शुभा मटियानी, डॉ. शशि पाण्डे, मेधा नैलवाल, मथुरा इमलाल, डॉ. कंचन आर्या, दीक्षा मेहरा तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।