चम्पावत
पेयजल को लेकर जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया
पेयजल को लेकर जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया
सीएन, चम्पावत। जनपद के लोहाघाट नगर की पेयजल समस्या दूर होने का नाम नहीं ले रही है। नगर के लोगों को ठंड में भी पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों से पानी के लिए परेशान हो रहे खड़ी बाजार के लोगों ने पालिका सभासद राजकिशोर साह के नेतृत्व में जल संस्थान के खिलाफ खाली बर्तनों के साथ प्रदर्शन किया। जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारु न होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी। आक्रोशित लोगों का कहना था कि जल संस्थान की ओर से तीसरे या चौथे दिन पानी की आपूर्ति की जाती है उसमें भी लोगों को केवल 20 से 25 मिनट पानी मिल पाता है। लोगों की पूरी निर्भरता नौलों, हैंडपंपों, अक्कल धारे, नर्सरी गधेरे के पानी पर टिकी हुई है। कड़ाके की ठंड और सुबह गिर रहे पाले में उन्हें पानी ढोने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सभासद साह का कहना था कि जल संस्थान महीने में आठ दिन पानी दे रहा है और पूरे माह का बिल वसूल रहा है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीघ्र पेयजल समस्या का समाधान न होने पर जल संस्थान कार्यालय में तालाबंदी की जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में महेश जोशी, सिराज अहमद, नवीन साह, गीता जोशी, रानी साह, शांति मुरारी, उदय लाल शाह, नित्यानंद नंद मुरारी, नवल राय आदि मौजूद रहे। इधर जल संस्थान के सहायक अभियंता पवन बिष्ट ने बताया कि नगर की बनस्वाड़ पेयजल योजना की पाइप लाइन टूटी हुई है जिसे ठीक कराया जा रहा है। बिजली कटौती से पेयजल आपूर्ति बाधित हुई है। शीघ्र समस्या का समाधान किया जाएगा।