जन मुद्दे
कार्मिकों की संबद्धता को करें समाप्त-दो घंटे कार्य बहिष्कार
उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने कल बुलाई आपातकालीन बैठक
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ ने सोमवार को नैनीताल में कार्यरत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों की संबद्धता को समाप्त करने संबधी मांग को लेकर दो घंटे तक कार्य बहिष्कार किया और नारेबाजी की। इस दौरान उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ नैनीताल के समस्त पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय व उप जिलाधिकारी कार्यालयों सहित तहसील कार्यालयों में कार्य बहिष्कार किया। इसके अलावा कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक सभा भी आयोजित की जिसकी अध्यक्षता उत्तराखंड कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष कमल उपाध्याय ने व संचालन संघ के संरक्षक कृष्ण कांडपाल ने किया। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में संबद्धीकरण को समाप्त किये जाने की मांग की और कहा कि उनकी एक सूत्रीय मांग पर विचार नहीं किया जाता है तो कल 24 मई को आपातकालीन बैठक बुलाकर आगे की कार्य योजना बनाई जायेगी। जिससे अपनी जायज मांग को मनवाया जा सके। इस मौके पर पूजा कड़ाकोटी, लता पाण्डे, रेखा पाण्डे, याचना कोरंगा, शांति जोशी, कमल भाकुनी, अरविंद कुमार, मनोज कबडौला, मो अकरम, हिमांशु नेगी, प्रकाश चन्द्र पाण्डे व भूपेश तिवारी सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।