जन मुद्दे
आलूखेत के लोगों की गुहार-हमें व हमारे घरों को बचा लो कमिश्नर साहब
ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप भू-स्खलन को रोकने व आपदा राहत कार्य चलाने की मांग की
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के समीप आलूखेत में भूस्खलन से प्रभावित परिवार बुधवार को कुमाऊँ आयुक्त से मिले। ग्रामीणों ने कुमाऊँ आयुक्त को ज्ञापन देते हुए भू-स्खलन को रोकने व आपदा राहत कार्य चलाने की मांग की है। नैनीताल क्षेत्र में बीते सप्ताह लगातार बारिश के चलते आलूखेत में भूस्खलन हुआ था। जिसके चलते लगभग एक दर्जन परिवारों को खतरा हो गया है। सूचना के बाद विभागीय अधिकारियों व विधायक सरिया आर्य ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों को जल्द से जल्द राहत कार्य चलाने के निर्देश दिए। इधर बुधवार को प्रभावित ग्रामीणों ने कुमाऊँ आयुक्त कार्यालय में जाकर कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि प्रभावित परिवारों को घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर रात बितानी पड़ रही है। समस्त परिवार अनुसूचित जाति के अन्तर्गत आते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति अत्यधिक दयनीय है। भू-स्खलन के दायरे में प्रत्यक्ष रूप से 10 से 15 परिवार हैं। आगे बरसात में परिवारों को पूर्ण रूप से जनहानि की संभावना है। उन्होने भू-स्खलन को रोकने के लिए आपदा राहत कोष व अन्य मदों से दीवारों, चैकडैम व नालों का निर्माण कार्य अति शीघ्र करवाने की मांग की है। इस दौरान ज्ञापन देने में ग्राम प्रधान अमित कुमार, शनि सोनकर, सतीश चंद्र समेत अन्य लोग मौजूद थे।