जन मुद्दे
लेकसिटी वेलफेयर क्लब के कार्यक्रम में हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने विद्यार्थियों को ड्रेस वितरित किए
सीएन, नैनीताल। लेकसिटी वेलफेयर क्लब द्वारा सीआरएसटी इंटर कॉलेज मैं ड्रेस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, विधायक सरिता आर्या, शेरवुड स्कूल के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, पदमश्री अनूप साह, प्रोफेसर शेखर पाठक तथा प्रोफेसर गिरीश रंजन तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कॉलेज के विद्यार्थियों ने बंदना व स्वागत गीत भी प्रस्तुत किए। इस अवसर पर कॉलेज के 50 विद्यार्थियों को लेक सिटी वेलफेयर क्लब द्वारा ड्रेस वितरित किए गए। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह पॉलीथिन का उपयोग कतई ना करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी यहां से शिक्षा प्राप्त कार्य कॉलेज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नगर को हरा भरा बनाने में सहयोग दें। लेक सिटी क्लब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा का जो बीड़ा उठाया है वो अपने आप में एक सराहनीय प्रयास है। समाज सेवा से ही देश तरक्की कर सकता है। उन्होंने छात्रों से राष्ट्र निर्माण में सहयोग देने का आह्वान किया। विधायक सरिता आर्य ने कॉलेज को 5 लाख विधायक निधि से देने की घोषणा की। अमनदीप संधू ने क्लब को अपनी तरफ से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया। गिरीश रंजन तिवारी ने क्लब की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। क्लब की अध्यक्ष रानी साह और सचिव दीपिका बिनवाल ने सभी अतिथियो का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक जीवंती भट्ट और भारती साह ने कहा कि अगले वर्ष गांव मे क्लब द्वारा ड्रेस बाटी जाएगी। इस मौके पर मीनू बुडलकोटी, सोनू साह, कविता गंगोला, कविता त्रिपाठी, रमा भट्ट, गीता साह, रेखा त्रिवेदी, अमिता साह, सीमा सेठ, पल्लवी रॉय, ज्योति, संगीता श्रीवास्तव, प्रभा नैथानी, दीपा रौतेला आदि महिलाये उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी कीर्ति ने किया।