जन मुद्दे
उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी
उत्तराखंड में अगले 5 दिनों तक भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी
सीएन, देहरादून। मौसम विभाग ने उत्तराखंड राज्य के लिए अगले 5 दिनों का जनपद स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बरसात की चेतावनी जारी की है मौसम विभाग ने जारी अपने बुलेटिन में कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में भारी से बहुत भारी बरसात होने के संकेत बन रहे हैं। मौसम विभाग ने 16 सितंबर तक जारी मौसम पूर्वानुमान में कहा कि 14 सितंबर को राज्य के कई जनपदों में भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नैनीताल,चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, देहरादून, तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा 15 सितंबर को राज्य के उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी, चमोली, जनपद में कही कही भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ 16 सितंबर को भी राज्य में भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना। उत्तरकाशी, नैनीताल, चंपावत,बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, टिहरी तथा चमोली जनपदों में हो सकती है जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने 14 सितंबर से 16 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बरसात के चलते लोगों से संबंधित जनपदों में सतर्कता बरतने की बात कही है।