चम्पावत
किमतोली में कल होगा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना संबंधी पंजीकरण
किमतोली में कल होगा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना संबंधी पंजीकरण
सीएन, चम्पावत। जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला श्रम अधिकारी मीनाक्षी भट्ट ने अवगत कराया कि जनपद चंपावत के उपतहसील किमतोली विकासखण्ड लोहाघाट में विकास खण्ड लोहाघाट के सहयोग से गुरुवार 21 जुलाई पूर्वाह्न 11 बजे से उपतहसील कार्यालय किमतोली में श्रम विभाग द्वारा लेबर पंजीकरण से संबंधित फॉर्म वितरण एवं श्रमिक पंजीकरण कराए जाने उपरांत मिलने वाली विभिन्न लाभ से संबंधित योजनाओं की जानकारी के अतिरिक्त विभागीय योजनाओं के प्रचार- प्रसार तथा 18 से 40 वर्ष की आयु के व्यक्तियों का प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना संबंधी पंजीकरण कराए जाने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कॉमन सर्विस सेंटर कार्यकर्ता द्वारा मौके पर सभी श्रमिकों के प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से संबंधित पंजीकरण किया जाएगा। पंजीकरण हेतु अभ्यर्थियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक तथा ओटीपी हेतु मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी। उन्होंने सभी क्षेत्रीय जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे उपरोक्त तिथि व समय में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से संबंधित पंजीकरण करवाते हुए शिविर का लाभ प्राप्त करें।