जन मुद्दे
गेठिया मे निर्मित महिला चेतना उपवन का सांसद भट्ट करेंगे आज उद्घाटन
सीएन, नैनीताल। नगर के समीपवर्ती क्षेत्र गेठिया मे निर्मित महिला चेतना उपवन का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को होगा जानकारी देते हुए क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र कोटलिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने व क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मनरेगा योजना के तहत उपवन का निर्माण किया गया है। साथ ही क्षेत्र को पर्यटन की मुख्य धारा से जोड़ते हुए पर्यटकों को क्षेत्र के नैसर्गिक सौंदर्य के दीदार करा पर्यटन को बढ़ावा देना भी चेतना उपवन का मुख्य उद्देश्य है। शुक्रवार को राज्य रक्षा व पर्यटन मंत्री अजय भट्ट उपवन का उद्घाटन करेंगे। कोटलिया ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने व क्षेत्रवासियों को रोजगार से जोड़ने के लिए ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉ. हरीश बिष्ट के अथक प्रयासों से ही उपवन का निर्माण संभव हो सका है। उपवन मे पर्यावरण संरक्षण के तहत महिलाओं द्वारा तैयार वेस्ट पानी की बोतल, प्लास्टिक के अन्य वेस्ट सामान से पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया है। जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के साथ ही प्लास्टिक, बोतल सहित अन्य चीजें जो जगह-जगह कूड़े के रूप मे फैल कर पर्यावरण को दूषित करती हैं उन्हें एकत्रित कर महिलाओं द्वारा सजावटी सामान तैयार कर आत्मनिर्भर बनाने के प्रयास के साथ ही रोजगार भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने गेठिया सहित आसपास के ग्रामीणों से शुक्रवार को उद्घाटन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित रहने की अपील की है।























































