चम्पावत
अफसर मानसून काल में अलर्ट रहे, आपदा की घटनाएं होने पर तुरंत सक्रियता दिखाएंः आयुक्त
सीएन, चम्पावत। आगामी मानसून काल में संभावित प्राकृतिक आपदाओं की घटनाओं से निपटने हेतु विभिन्न विभागीय स्तर पर की जा रही पूर्व तैयारियों को लेकर शनिवार को आयुक्त कुमाऊँ मण्डल दीपक रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक ली। बैठक में आगामी मानसून काल में आपदा की घटनाओं से निपटने हेतु विभागीय स्तर पर पूर्व तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को मानसून काल में अलर्ट रहते हुए किसी भी प्रकार की आपदा की घटनाएं होने पर तुरंत ही रिस्पॉन्स कर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिये।उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानसून काल के दौरान कोई भी अधिकारी किसी भी प्रकार की शिथिलता ना बरते। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां यथासमय पूर्ण कर लें। मुख्य रूप से उन्होंने कहा की सम्भावित मलबा आने वाले सभी स्थानों में जेसीबी खड़ी होनी चाहिए।