चम्पावत
एसडीएम के तबादले पर लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए
एसडीएम के तबादले पर लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए
सीएन, टनकपुर। पूर्णागिरी तहसील में एसडीएम के पद पर कार्यरत हिमांशु कफल्टियां का तबादला होने पर लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। स्थानीय लोगों ने जुलूस निकालकर एसडीएम कफल्टिया का स्थानांतरण निरस्त करने की मांग शासन से की है। चंपावत जिले की पूर्णागिरी तहसील क्षेत्र के एसडीएम हिमांशु कफल्टिया का स्थानांतरण उत्तराखण्ड शासन द्वारा चमोली जिले में कर दिया है। इस संबंध में शासन के उप सचिव अनिल जोशी की ओर से बीते 19 दिसंबर को स्थानांतरण आदेश जारी किया गया है। बताते चलें कि उनके स्थानांतरण होने की खबर सामने आते ही लोगों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। खासकर छात्र-छात्राओं और प्रतियोगी परीक्षा कर रहे युवाओं में गुस्सा देखने को मिल रहा है। नागरिक पुस्तकालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने इसके विरोध में जुलूस निकालकर सरकार से स्थानांतरण निरस्त करने की मांग की। इस संबंध में युवाओं का कहना है कि एसडीएम के प्रयास से लोगों के काम आसानी से हो रहे थे। पुस्तकालयों की स्थापना से पढ़ने और आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा था। एसडीएम कफल्टिया द्वारा शुरू किए गए दस से अधिक पुस्तकालय में 400 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिल रहा है। आपको बता दें कि 2016 बैच के उत्तराखंड पीसीएस टॉपर कफल्टिया सितंबर 2020 से टनकपुर में तैनात थे। इससे पूर्व वह वह जिले की ही पाटी तहसील में थी।