जन मुद्दे
कैंचीधाम व नयना देवी मन्दिर को मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन योजना में शामिल करने की तैयारी
सीएन, नैनीताल। मानसखण्ड मन्दिर माला मिशन योजना के अन्तर्गत कैचीधाम मन्दिर भवाली व नयना देवी मन्दिर नैनीताल को सुलभ व्यवस्थित व विस्तारीकरण करने को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे जिला कार्यालय नैनीताल में सम्बन्धित अधिकारियो व मन्दिर के पदाधिकारियो से विचार-विमर्श कर बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सम्बन्धित आर्किटेक्क ने पॉवर पजेटेशन के माध्यम से तैयार किए गए विस्तारीकरण प्लान की विस्तृत रूप से जानकारी दी। डीएम ने सम्बन्धित आर्किटेक्ट को निर्देश दिए कि प्लान बनाते सम्बधित अधिकारियो के साथ आपसी समन्वय बनाते हुए पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, यात्रियों को ठहरने की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्लान बनाना सुनिश्चित करे। ताकि भविष्य मे पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा मिल सके। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा.संदीप तिवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान विपिन चौहान, नयना देवी मंदिर के ट्रस्टी राजीव लोचन साह, कैंची धाम के ट्रस्टी संतोष जगाती, जिला पर्यटन अधिकारी विजेंद्र पांडे, जिला विकास प्राधिकरण सीएम शाह, सहायक अभियन्ता एनएच जेके पाण्डेय, सिचाई विभाग के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।