जन मुद्दे
सरिता आर्य ने भवाली पेयजल योजना के पुनर्गठन को विभाग को किया निर्देशित
37 वर्षो से नही हो पाया भवाली पेयजल योजना के पुनर्गठन, जबकि जनसंख्या तेजी से बढ़ी
सीएन, भवाली। शुक्रवार को ने नैनीताल की विधायक सरिता आर्य ने भवाली नगर की पेयजल समस्या को देखते हुए पेयजल योजना के पुनर्गठन करने के लिए जल संस्थान के अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि इस वर्ष गर्मियों में भवाली नगर में पेयजल की समस्या ने विकराल रूप लिया था। लिहाजा इस समस्या से निपटने के लिए पेयजल योजना के दूरगामी पुनर्गठन किया जाय। विधायक ने कहा कि जल संस्थान योजना के पुनर्गठन के लिए डीपीआर शीघ्र ही शासन को भेजे। ताकि योजना को शासन स्तर पर स्वीकृति दिलाई जा सके। उन्होंने कहा कि 1985 से भवाली पेयजल योजना का पुनर्गठन नही हो पाया, जबकि भवाली नगर का वस्तिार हो चुका है। वहीं जनसंख्या भी तेजी से बढ़ गई है। उन्होंने कहा की जलसंस्थान दूरगामी पेयजल योजना का डीपीआर बना कर शासन को भेजे। ताकि भवाली नगर व उससे लगे इलाकों में पेयजल समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि शासन स्तर पर धन की कमी नही आने दी जायेगी। लिहाजा अधिकारी इन कार्यो को प्राथमिकता से निपटायें। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता प्रकाश आर्य, उमा पढालनी, नीमा बिष्ट, मोहन बिष्ट, नंदकिशोर पांडे, पवन भाकुनी, मीना बिष्ट, सचिन गुप्ता, प्रगति जैन, कंचन साह, वर्षा आर्या, निरज अधिकारी, समीर साह, धीर सिंह अधिकारी, कबीर साह सहित अनेक लोग मौजूद थे।