जन मुद्दे
नैनी झील का जल स्तर 11 फीट 3 इंच पहुंचा,भारी मात्रा में कूड़ा भी समाया
सीएन, नैनीताल। नैनीताल में 3 दिन से लगातार बारिश जहां लोगों के लिए आफत बनी हुई है। वहीं रविवार को नैनी झील का जलस्तर 11 फीट 3 इंच पहुंच चुका है। उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार झील का जलस्तर अपने अधिकतम लेबल 12 फीट तक पहुंच जाएगा। नालों में ऊफान आने स झील में कूड़ा भी भारी मात्रा में आ चुका है। बतादें कि नैनीताल में बीते शुक्रवार से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते शुक्रवार व शनिवार सभी सरकारी व निजी स्कूल बन्द रहे। लगातार बारिश के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं लगातार बारिश से नैनीताल में पर्यटन गतिविधियों में ठहराव आ गया है। वहीं खुशी की बात यह है कि बीते तीन दिन की बारिश से नैनीझील भरकर लबालब हो गई है। झील नियंत्रक कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि झील का जलस्तर शनिवार को 10 फीट 6 इंच था जो रविवार को 11 फीट 3 इंच पहुंच गया है। उन्होंने झील का जलस्तर 12 फीट पहुंचने की संभावना जताई है। तीसरे दिन भी लगातार बारिश के चलते अब ठंड महसूस होने लगी है। जीआइसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी संजय पवार ने बताया कि रविवार को नैनीताल का अधिकतम तापमान 15. 6 व न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। नैनीताल में अब तक 1525 मिमि बारिश रिकॉर्ड की गई है।