जन मुद्दे
मौसम विभाग ने फिर भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई
सीएन, नैनीताल। पल-पल बदल रहे मौसम के बीच मौसम विभाग ने फिर मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बरसात होने की संभावना जताई है मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 11 सितंबर को उत्तराखंड राज्य के देहरादून, टिहरी, नैनीताल एवं बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने एवं गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना बताई गई है मौसम विभाग के अनुसार 12 सितंबर को बागेश्वर, देहरादून, एवं चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तथा 13 सितंबर को राज्य के नैनीताल, चंपावत ,पिथौरागढ़, बागेश्वर एवं देहरादून जनपदों में कही गई भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है साथ ही 14 सितंबर के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा गया है कि इस दौरान राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है मौसम विभाग के अनुसार संवेदनशील क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है मौसम विभाग का कहना है 11 सितंबर और 14 सितंबर को भारी से बहुत भारी बरसात के चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने के कारण कहीं-कहीं राजमार्गों में अवरोध उत्पन्न हो सकता है तथा नदी नाले उफान में आने के चलते बेहद सतर्कता बरतने की आवश्यकता