खेल
ऐकेश ने 480 किमी वर्चुअल रेस में बाजी मारी, रन टू लिव संस्था ने सम्मानित किया
सीएन, नैनीताल। लंबी रेस के धावक ऐकेश तिवारी ने 480 किमी की वर्चुअल रेस में बाजी मारी। पहला स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने नौ दिन मे रेस पूरी की। आयोजक संस्था हेल 480 द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। रन टू लिव संस्था के संस्थापक हरीश तिवारी ने नैनीताल क्लब में ऐकेश को सम्मानित करते हुए कहा कि ऐकेश तिवारी पिछले कई सालों से हेल 480 किमी की रेस में प्रतिभाग कर रहे हैं। कोविड के चलते वर्चुअल द्वारा रेस का आयोजन किया गया है। जीपीएस द्वारा इसका परिणाम निकाला जाता है। इस रेस में 2020 में 15 दिन में पूरी की, जबकि 21 में 13 दिन लगे और इस बार नौ दिन में रेस पूरी कर पहली रैंक हासिल की है। ऐकेश रेस की दुनिया में तेजी से उभरते युवा खिलाड़ी हैं। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के 55 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस मौके पर ऐकेश ने कहा कि वह रेस की दुनिया के नए कीर्तिमान स्थापित करना चाहते हैं। इस अवसर पर खजान डांगवाल, गोलू पंत व विनोद पंत मौजूद थे।