खेल
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड पहुंचे, कैंची धाम के दर्शन भी करेंगे
सीएन, रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलकर उत्तराखंड पहुंचे हैं। सचिन ने औद्योगिक नगरी रुद्रपुर में एक सोलर प्लांट का शुभारंभ किया। उन्होंने प्लांट के मैनेजमेंट से मुलाकात की और प्लांट के बारे में कई जानकारी भी ली। बताजा जा रहा है कि वे रामनगर में जिम कॉर्बेट और फिर कैंची धाम भी जा सकते हैं। आज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सुबह 11 बजे चार्टर प्लेन से पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में सचिन तेंदुलकर का स्वागत सोलर प्लांट के मैनेजमेंट द्वारा किया गया। इसके बाद वह औद्योगिक नगरी रुद्रपुर के सिडकुल पहुंचे और सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का उद्घाटन किया. यह प्लांट 10 एकड़ में फैला है।

सचिन तेंदुलकर रामनगर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क भी जा सकते हैं। जिम कॉर्बेट में वह सफारी कर सकते हैं। जबकि 29 मार्च को वे कैंची धाम, नैनीताल दर्शन के लिए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर का पंतनगर आने का कार्यक्रम था। लेकिन दिल्ली से पंतनगर की फ्लाइट कैंसिल होने के बाद उनका कार्यक्रम टल गया है।































































