Connect with us

खेल

नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में छात्राओं और छात्रों की फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ

नैनीताल के डीएसए खेल मैदान में छात्राओं और छात्रों की फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ
सीएन, नैनीताल।
जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव अनिल गढ़िया एवं उपाध्यक्ष बिशन सिंह मेहता की पहल पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल के सहयोग से नैनीताल के फ्लैट्स खेल मैदान में छात्राओं और छात्रों की फुटबॉल अकादमी का शुभारंभ किया गया। नैनीताल के फ्लैट से खेल मैदान पर डीएसए महासचिव अनिल गढ़िया एवं निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी एवं तिब्बती मार्केट के प्रतिष्ठान की शिरिंग डोलमा ने संयुक्त रूप से फुटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों को फ्लैग दिखाकर फुटबॉल पर किक मारकर एकेडमी का उद्घाटन किया खिलाड़ियों और दर्शकों द्वारा गुब्बारे उड़ा कर करतल ध्वनि से हौसला बढ़ाया। फुटबॉल अकादमी के कोच एवं व्यायाम शिक्षक गोविंद सिंह बोरा ने छात्र फुटबॉल खिलाड़ी और छात्र फुटबॉल खिलाड़ियों को पूरे 1 महीने तक प्रशिक्षण दिया। प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर फुटबॉल सचिव पवन खड़ायत, हॉकी सचिव आलोक चौधरी बास्केटबॉल सचिव हरीश जोशी वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी फुटबॉल खिलाड़ी अनित शाह, नैनीताल बैंक के संजय गुप्ता, क्रिकेट सचिव रवि जोशी, प्रसिद्ध उद्घोषक एवं व्यायाम शिक्षक नवीन पांडे, क्रिस्ट ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के महासचिव डॉक्टर मनोज बिष्ट गुड्डू, गणित प्रवक्ता शाहनवाज , भारतीय शहीद सैनिक के एनसीसी प्रभारी सागर सिंह, दीपक सिंह कोरंगा, हिमांशु सिंह, इंडोर खेल सचिव वीरेंद्र शाह, बास्केटबॉल के कोच संतोष प्रिया पुजारी हॉकी कोच भरत पुजारी, क्रिकेट के कोच विवेक बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, एवं विभिन्न खेलों के लगभग 200 खिलाड़ी उपस्थित रहे।

More in खेल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING