खेल
पटेल जयंती पर नैनीताल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
पटेल जयंती पर नैनीताल में रन फॉर यूनिटी का आयोजन
सीएन, नैनीताल। भारत के पूर्व उप-प्रधानमंत्री व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई झावेरभाई पटेल की 147 वीं जयंती के अवसर पर पर्यटन विभाग तथा रन टू लिव संस्था की ओर से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूली छात्रों और अन्य युवाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ से पूर्व प्रतिभागियों को संस्था की ओर से टी-शर्ट वितरित किए। सोमवार को पर्यटन विभाग और रन टू लिव संस्था की ओर से दौड़ का आयोजन किया गया। मल्लीताल बैंडस्ड से दौड़ शुरू हुई जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश पांडे और रन टू लिव संस्था सचिव व अंतरराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ में शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्रों के साथ ही 70 छात्र-छात्राओं, एलआईसी कर्मियों व युवाओं ने प्रतिभाग किया। दौड़ माल रोड तल्लीताल से वापस पंत पार्क में दौड़ का समापन किया गया। साहसिक खेल अधिकारी बलवंत सिंह कपकोटी, हिमांशु जोशी, मनोज बिष्ट, विनोद पंत, विनय शाह, सागर, शाहिद रहमान, प्रताप मनराल, पंकज आदि शामिल थे।