Connect with us

पर्यटन

गजब :.सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से जोड़ने वाली विमान सेवा एक साल के अंदर ही बंद

सीएन, पिथौरागढ़। सीमांत जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ से जोड़ने वाली विमान सेवा एक साल के अंदर ही बंद हो गई. इस हवाई सेवा के बंद होने से सीमांत क्षेत्र के लोगों को बड़ा झटका लगा है. पिछले 14 दिन से विमान सेवा बंद है और इसके जल्द शुरू होने की उम्मीद भी कम है. फ्लाई बिग अब अपना विमान नहीं उड़ाएगी. अब नई कंपनी की तरफ से विमान संचालित करने की बात हो रही है. राजधानी देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच बीते साल सितंबर 2024 से 19 सीटर विमान का संचालन शुरू हुआ था. इस सेवा का दुर्गम जिले पिथौरागढ़ के लोगों के साथ ही पर्यटकों को लाभ मिल रहा था, लेकिन यह सेवा एक साल में ही जवाब दे गई. जानकारी के मुताबिक फ्लाई बिग कंपनी ने इस सेवा को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. अब नई कंपनी इस रूट पर विमान का संचालन करेगी. पिथौरागढ़ एक महीने पहले किए गए टिकट भी कैंसिल हो रहे हैं, इससे सीमांत के लोग परेशान हैं. अब जिले के लोगों को बदहाल सड़क से देहरादून आवाजाही करने के लिए टैक्सी या रोडवेज का सहारा लेना होगा. देहरादून से टैक्सी और बस से पहुंचे में 15 घंटे से अधिक का समय लगते है. नैनी सैनी एयरपोर्ट के एयरपोर्ट मैनेजर दीपक सैनी का कहना है कि दीपावली पर्व पर देहरादून से पिथौरागढ़ और यहां से अन्य शहरों के लिए जाने वाले प्रवासियों ने विमान सेवा का टिकट बुक किया था, लेकिन अब उनके सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है. दीपावली तक नया विमान नहीं उड़ेगा. ऐसे में प्रवासियों को दिक्कत झेलनी पड़ेगी. पिथौरागढ़-देहरादून पिथौरागढ़ रूट पर विमान सेवा बंद है. अब नई कंपनी विमान का संचालन करेगी, जल्द विमान सेवा शुरू होगी. पिथौरागढ़ और देहरादून के बीच चल रही हेली सेवा जिले के पर्यटन को बढ़ावा दे रही थी, जिससे पर्यटन व्यवसाई भी खुश थे. पिथौरागढ़ जिले में पर्यटन स्थल मुनस्यारी, आदि कैलाश, ऊं पर्वत, पाताल भुवनेश्वर, चौकोडी घूमने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हेली सेवा का लाभ ले रहे थे, लेकिन अचानक सेवा बंद होने से जहां पर्यटकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वही पर्यटन व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है. मुख्यालय से प्रमुख उड़ानों में पिथौरागढ़-अल्मोड़ा हेरिटेज एविएशन ने पिथौरागढ़ गढ़ और अल्मोड़ा के बीच दैनिक हेली सेवा शुरू की है. यह सेवा प्रतिदिन दो उड़ान भरती है. जिसका किराया लगभग ₹2,500 प्रति व्यक्ति है. पहली फ्लाइट पिथौरागढ़ से सुबह 10:00 बजे रवाना होती है और दूसरी दोपहर 1:40 बजे. लौटने वाली उड़ानें अल्मोड़ा से 10:20 और 2:05 बजे हैं..हल्द्वानी-पिथौरागढ़-मुनस्यारी एक सेवा हेलीकॉप्टर से है. पिथौरागढ़ के लिए किराया ₹3,000 प्रति व्यक्ति मुनस्यारी के लिए किराया ₹3,500 है.

    More in पर्यटन

    Trending News

    Follow Facebook Page

    About

    आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

    संपादक

    Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

    संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
    बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
    फोन: +91 98378 06750
    फोन: +91 97600 84374
    ईमेल: [email protected]

    BREAKING