उत्तराखण्ड
कूटा ने सीएम से संविदा व अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700 करने का आग्रह
सीएन, नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय,शिक्षक संघ ,नैनीताल (कूटा) के अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी एवम डॉक्टर भुवन आर्य ने नैनीताल क्लब में मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। कूटा ने मुख्यमंत्री से संविदा तथा अतिथि प्राध्यापकों का वेतन 57700 करने का आग्रह किया तथा बताया कि हरियाणा सरकार तथा छत्तीस गढ़ सरकार ये वेतन दे रही है तथा यूजीसी ने 50000 निर्धारित किया है। कूटा ने वर्षो से कार्य कर रहे प्राध्यापको को तदार्थ करने को भी कहा तथा आग्रह किया की सभी विभागों में तदर्थ की प्रक्रिया पुनः प्रारंभ की जाय। कूटा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय का एक नया परिसर तराई में बनाने की मांग भी की । कूटा ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मां जी भी तथा कहा की का राज्य इससे बहाल कर चुके है। कूटा ने ठंडी सड़क भूस्खलन का कार्य प्रारंभ करने तथा शहर के आंतरिक मार्गो के गड्डे भरवाने के आदेश करने को भी कहा ।कूटा ने उच्च शिक्षा प्रकरणों को कैबिनेट में रखने की मांग भी की है। ज्ञापन देने वालों म कूटा की तरफ से पूर्व दर्जा मंत्री डॉक्टर अनिल कपूर, प्रो.ललित तिवारी, डॉक्टर भुवन आर्य शामिल रहे।