उत्तराखण्ड
बस दुर्घटना में 9 की मौत, 38 लोग गंभीर रूप से घायल
सीएन, पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में सड़क हादसा हो गया। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस बस दुर्घटना में 9 की मौत हो गई। 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआइ ने राज्य मंत्री एमबी राजेश के हवाले से दी है। इससे पहले गुजरात के वडोदरा शहर में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कंटेनर ट्रक ने एक तिपहिया वाहन को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए थे. बताया गया कि तिपहिया वाहन में करीब 10 लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया था कि कंटेनर ट्रक एक कार से टकराने के बाद संतुलन खो बैठा और डिवाइडर तोड़कर सड़क के दूसरी तरफ चला गया और एक ‘चक्र’ (तिपहिया वाहन) से जा टकराया.
