उत्तराखण्ड
अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग क्वारब पर 28 अक्टूबर की रात तक यातायात रहेगा बाधित
अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग क्वारब पर 28 अक्टूबर की रात तक यातायात रहेगा बाधित
सीएन, नैनीताल/अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब में हो रहे भूस्खलन के चलते वाहनों की आवाजाही आगामी 28 अक्टूबर की रात तक ठप रहेगी। गौरतलब हो कि अल्मोड़ा हल्द्वानी नेशनल हाईवे से बीते कुछ दिनों पहले एक बड़ी खबर सामने आई थी जहाँ पर क्वारब मे हो रहे लगातार भूस्खलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने हाईवे को 21 अक्टूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया था लेकिन अब प्रशासन ने आगामी 28 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। इसके साथ ही सड़क पर मलवा हटाने और मार्ग को पुनः सुचारू करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन तब तक यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का ही प्रयोग करना होगा । मार्ग के बंद होने से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बता दें अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर क्वारब मे हो रहा भूस्खलन लगातार लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है जिसके चलते बीते कुछ दिनों पहले 16 से 21 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही को बंद किया गया था लेकिन अभी तक यह मार्ग दुरुस्त नहीं हो सका है जिसके कारण प्रशासन ने अब 28 अक्टूबर तक वाहनों की आवाजाही बाधित की है। दरअसल जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल का कहना है कि क्वारब मे लगातार हो रहे भूस्खलन को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है। जिसके आदेश एडीएम चंद्र सिंह मार्तोलिया ने सोमवार की शाम को जारी करते हुए बताया कि 28 अक्टूबर तक रात को आठ बजे से सुबह सात बजे तक इस मार्ग पर यातायात बाधित रहेगा। वहीं इस दौरान विकल्प के रूप में अल्मोड़ा- विश्वनाथ’-शहरफाटक मोटरमार्ग और खैरना- रानीखेत मोटर मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है।