उत्तराखण्ड
आम जनमानस से 18 जून रविवार को स्वच्छता रैली में प्रतिभाग करने की अपील
सीएन, नैनीताल। उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल में संचालित स्वच्छता अभियान के सम्बन्ध में आयोजित राज्यव्यापी श्रमदान हेतु जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता रैली का आयोजन 18 जून रविवार को किया जायेगा। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सीनियर सिविल जज बीनू गुल्यानी ने दीवानी न्यायालय के समस्त न्यायाधीशगण, कर्मचारीगण, विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र, गैर सरकारी संगठन, व्यापार मण्डल आदि विभागों के कर्मचारीगण एवं आम जनमानस से 18 जून (रविवार) को रैली में प्रतिभाग करने की अपील की है।
