उत्तराखण्ड
विहिप के तत्वावधान में रामनवमी के शुभ अवसर पर नैनीताल में बाइक रैली निकाली
सीएन, नैनीताल। विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में रामनवमी के शुभ अवसर पर बाइक रैली तल्लीताल धर्मशाला से मल्लीताल तक निकाली गई l बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने भगवा ध्वज के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। जिसमें नैनीताल के प्रबुद्ध संगठनों ने हिस्सा लिया। मुख्य रुप से श्री राम सेवा समिति विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस रैली में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, नितिन कार्की, सोशल मीडिया प्रभारी अरुण कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशु उपाध्याय, विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री विवेक वर्मा, पूर्व सरपंच मनोज पवार, रुचि तिवारी, भूपेंद्र बिष्ट, देवेंद्र बगड़वाल, प्रकाश पेले, चंदन जोशी, उमेश प्राचार्य शिशु मंदिर आदि कार्यकर्तागण शामिल थे।
