उत्तराखण्ड
भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची घोषित की
सीएन, देहरादून। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने विभिन्न ब्लॉकों में ब्लॉक प्रमुख पदों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची घोषित कर दी है। सूची जारी होते ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने इन प्रत्याशियों के चयन में स्थानीय स्तर पर संगठन की सक्रियता, जनसंपर्क, और पिछले कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को मुख्य आधार माना है। भाजपा की इस घोषणा के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान को तेज करने की तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इन नामों के घोषित होते ही मुकाबला और रोचक हो जाएगा, क्योंकि विपक्ष भी अपने प्रत्याशियों को उतारने की रणनीति पर काम कर रहा है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच चुनावी चर्चा चरम पर है और लोग प्रत्याशियों के पक्ष–विपक्ष में खुलकर राय दे रहे हैं।
