उत्तराखण्ड
चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड पर फटा बम…वायरल वीडियो में बीजेपी के कई बड़े नेताओं को कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा उर्मिला सनावर का एक वीडियो इन दिनों सुर्खियों में है। इस वीडियो में उर्मिला ने बीजेपी के कई बड़े नेताओं को अंकिता भंडारी की हत्या में कथित तौर पर जिम्मेदार ठहराया है। वीडियो को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने 23 दिसंबर को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उर्मिला को कांग्रेस का टूलकिट बताते हुए कहा कि उनका सामाजिक अस्तित्व विवादित है और कांग्रेस इस महिला का इस्तेमाल अनुसूचित जाति से जुड़े बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम की छवि खराब करने और अंकिता भंडारी के हत्याकांड से जुड़ी संवेदनशील भावनाओं को भड़काने के लिए कर रही है। महेंद्र भट्ट ने कहा कि उर्मिला के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं और अब उनके वीडियो और आरोपों के बाद और मामले दर्ज किए जाएंगे। इस बीच उर्मिला ने सोशल मीडिया पर महेंद्र भट्ट को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उन्होंने उनके चरित्र पर सवाल उठाए हैं तो अब वह भी महेंद्र भट्ट के बारे में बड़ा खुलासा करेंगी। उर्मिला ने लिखा कि महेंद्र भट्ट ने उन्हें ज्वालापुर की सुरक्षित सीट के लिए चुनाव लड़ने के लिए तैयार होने को कहा था और उनके साथ कई फोटो और ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद हैं। उर्मिला सनावर ने अपने वीडियो में ‘गट्टू’ नाम के व्यक्ति का भी जिक्र किया, जिसे वह उसी VIP व्यक्ति के रूप में दर्शाती हैं, जिसका नाम अक्सर अंकिता भंडारी केस में लिया जाता है। उर्मिला का दावा है कि उनका मकसद हत्यारे को सजा दिलाना है, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से आरोपों को सामने रखा है। बीजेपी का कहना है कि अगर उर्मिला सच में न्याय चाहती हैं तो उन्हें कोर्ट का रास्ता अपनाना चाहिए, न कि सोशल मीडिया पर आरोप लगाना। वहीं कांग्रेस का कहना है कि वीडियो के जरिए वे मामले की गंभीरता उजागर करना चाहती हैं। इस विवाद ने राजनीतिक और सोशल मीडिया दोनों प्लेटफॉर्म पर तहलका मचा दिया है।































