उत्तराखण्ड
पीएचडी परीक्षा के लिए काउंसलिंग का आयोजन
सीएन, नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पी.एच. डी. प्रवेश परीक्षा वर्ष 2021-22 में लिखित तथा साक्षात्कार परीक्षा में प्राप्त अंकों से तैयार वरीयता सूची जारी कर 24 मार्च 2022को प्रवेश हेतु काउंसलिंग का आयोजन डी एस बी कैंपस नैनीताल तथा सर जे सी बोस कैंपस भीमताल में किया गया। प्रो.संजय पंत ,निदेशक डी आई सी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक काउंसलिंग के लिए उपस्थिति होना होगा तथा वह अपने साथ सभी मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वप्रमाणित प्रति भी लाएं। आज वाणिज्य, में 5,ड्राइंग एंड पेंटिंग 3,अर्थशास्त्र 10,अंग्रेजी 9,भूगोल 1,हिंदी 3,इतिहास 7,जर्नालिसम एंड मास कॉम्निकेशन 3,मैनेजमेंट 2,गणित 18,संगीत 2,राजनीति विज्ञान 7, मनोविज्ञान 7,संस्कृत 2 तथा समाजशास्त्र 8 ,जैव प्रौद्योगिकी 2,वनस्पति विज्ञान 6 , कम्प्यूटर विज्ञान 4,शिक्षाशास्त्र 6 ,फॉरेस्ट्री एंड एनवायरनमेंट साइंस 3,भूगर्भ विज्ञान 2,लाइब्रेरी एंड इनफॉर्मेशन साइंस 2,फार्मास्यूटिकल साइंस 1,भौतिक विज्ञान 4, रसायन विज्ञान 10 तथा जनतुविज्ञान 2 के कुल 124 विद्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए उपस्थित हुए जिसमे पांच शिक्षक शामिल हैं ।इनका प्री पी एच डी कोर्स 1अप्रैल से प्रारंभ होगा जो संकायाध्यक्ष/प्राचार्यों के नेतृत्व में डी एस बी परिसर नैनीताल ,भीमताल परिसर एम बी पी जी हल्द्वानी, एस बी एस रुद्रपुर , पी एन जी रामनगर, आर एच महाविद्यालय काशीपुर तथा एच एन बी महाविद्यालय खटीमा महाविद्यालय में प्रारंभ होंगे जिसमे शोधार्थी की उपस्थिति 75प्रतिशत अनिवार्य होगी। काउंसलिंग प्रक्रिया के आयोजन में प्रो.ललित तिवारी निदेशक शोध एवम प्रसार निदेशालय कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो. ए बी मेलकानी, प्रो.अतुल जोशी संकायाध्यक्ष वाणिज्य विभाग, प्रो. आर.के पांडे संकायाध्यक्ष कला, संयुक्त निदेशक डा. अशीस तिवारी,सहायक निदेशक डॉ.महेश आर्या, डॉ.विजय कुमार प्रो. एस. एस. बर्गली , प्रो.बीना पांडे, डॉ.असीस मेहता, प्रो. एम.एस मावडी,प्रो.पदम सिंह बिष्ट,प्रो. एल एम जोशी परिसर निदेशक ,प्रो. एल एस लोधिया,प्रो.प्रदीप गोस्वामी ,प्रो. चंद्रकला रावत,प्रो.सावित्री कैरा,प्रो.गिरीश रंजन तिवारी,प्रो.युगल जोशी,प्रो.अमित जोशी, डॉ.गगन होती, डॉ.अनीता सिंह,प्रो.शुचि बिष्ट,प्रो.नीता बोरा शर्मा ,प्रो. जया तिवारी,प्रो.अर्चना श्रीवास्तव ,प्रो.सतपाल बिष्ट,लक्ष्मण ढैला, ओम प्रकाश सट्टा,दीपक देव, किसन पाठक, जगदीश गडकोटी,आशा आर्या तथा अकरम ने विशेष सहयोग किया। शोध निदेशक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्रवेशित शोधार्थी आवंटित महाविद्यालय में 31मार्च 2022तक अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें।