उत्तराखण्ड
कल से लगेगा 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोनारोधी टीका
60 से अधिक आयु के आयु के सभी लोग लगवा पाएंगे अब प्रिकॉशन डोज
सीएन, देहरादून/नईदिल्ली। कोरोना संक्रमण से लड़ाई के क्रम में राज्य में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए राज्य को कार्बेवैक्स वैक्सीन की चार लाख एक हजार 400 खुराक मिल गई हैं। इस वैक्सीन को जिलों को वितरित भी कर दिया गया है। आज टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार के साथ राज्यों की बैठक भी होनी है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन बड़ा हथियार साबित हुई है। तीसरी लहर में कोरोना के अत्याधिक प्रसार के बावजूद वैक्सीन ने काफी बचाव किया। ऐसे में बुधवार से देशभर में 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को भी कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। इसके अलावा वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोजदेने के लिए कोमोरबिडिटी क्लाज हटा दिया गया है। यानी अब सभी वरिष्ठ नागरिक एहतियाती खुराक के पात्र हैं। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया ने बताया कि 12 से 14 वर्ष आयुवर्ग के बच्चों को कार्बेवैक्स वैक्सीन लगनी है। इस आयुवर्ग के लिए पर्याप्त वैक्सीन उपलब्ध है। 15 से 18 वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण में 2008 में जन्म लेने वाले 14 प्लस बच्चों को भी टीका लगाया गया। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित! मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 13 व 13 से 14 आयुवर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60+ आयु के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। मेरा बच्चों के परिजनों व 60+ आयुवर्ग के लोगों से आग्रह है की वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह (एनटीएजीआई) ने हैदराबाद स्थित बायोलॉजिकल ई को 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को इसके कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने के लिए अपनी सिफारिश दी है। यानी भारत में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को बायोलॉजिकल ई का कॉर्बेवैक्स टीका दिया जाएगा। ज्ञात हो कि भारत ने 3 जनवरी से 15-18 वर्ष आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू किया था। अब तक, बच्चों को भारत बायोटेक के कोवैक्सिन शॉट्स दिए जाते थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक 15 से 18 साल के बीच के 3,37,70,605 बच्चों को दूसरी खुराक मिली है।