उत्तराखण्ड
संयुक्त रेवेन्यू कोर्ट की मांग को लेकर डीएम से मिले जिला बार एशोसिएशन के पदाधिकारी
संयुक्त रेवेन्यू कोर्ट की मांग को लेकर डीएम से मिले जिला बार एशोसिएशन के पदाधिकारी
सीएन, नैनीताल। जिला बार एशोसिएशन नैनीताल के पदाधिकारियों ने बुधवार को नवागंतुक जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल से शिष्टाचार भेंट की। पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान बार पदाधिकारियों ने नैनीताल मुख्यालय में सयुंक्त रेवेन्यू कोर्ट स्थापित करने की मांग की। शिष्टमंडल का कहना था कि विभिन्न तहसीलों में रेवेन्यू मामलों की पैरवी में अधिवक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। डीएम ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। शिष्टमंडल में बार के अध्यक्ष भगवत प्रसाद, महासचिव दीपक रूवाली, वरिष्ठ सदस्य प्रीति साह, निर्मल कुमार, जमीर अहमद मौजूद रहे।
