उत्तराखण्ड
हेलंग घटना के विरोध में कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देकर किया कमिश्नरी का घेराव
सीएन, नैनीताल। हेलंग में घस्यारी महिलाओं के जंगल से घास काटने पर पुलिस द्वारा महिलाओ के साथ की गई अभद्रता के विरोध नैनीताल में एकजुटता मंच द्वारा कुमाऊ कमिश्नर को ज्ञापन देकर मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हेलंग एकजुटता मंच के लोग मल्लीताल पंत पार्क में एकत्रित हुए हेलंग एक जुटता मंच के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह ने बताया की प्रदेशभर के करीब 20 से अधिक संगठनों के 300 से अधिक लोग वन गुर्जर, महिला संगठन, कुलसारी, चमोली,थराली, मुनस्यारी, उधम सिंह नगर समेत प्रदेश के विभिन्न जिलो सभी लोग एकत्रित हुए महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी की।मल्लीताल पंत पार्क से सरकार की नीतियों के विरोध में रैली निकालकर कुमाऊं आयुक्त कार्यालय तक पहुंचे। हेलंग घटना के विरोध में कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन देकर मामले की जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। राजीव लोचन ने कहा की अधिकारों के तहत जंगल से घास काटने गई महिलाओं के साथ पुलिस और सीआईएसएफ द्वारा महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। लिहाजा महिलाओं से मारपीट अभद्रता करने वाले पुलिस और सीआईएसएफ कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर डीएम चमोली को तत्काल उनसे पद से हटाया जाए। वन संरक्षण अधिनियम 1980 व वन अधिकार कानून 2006 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए, साथ ही क्षेत्र में काम कर रही परियोजना निर्माता कंपनी टीएचडीसी के विरुद्ध नदी में मलवा डालने, पेड़ काटने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई करने की मांग की हैं। इस दौरान संगठन के लोगों ने पंचेश्वर, टनकपुर फोर लेन सड़क निर्माण में किसानों की कटी भूमि का मुआवजा दिलाने, महिला आरक्षण समाप्त करने पर सरकार द्वारा कोर्ट में पक्ष ना रखने, सरकार द्वारा सरकारी संस्थाओं के निजीकरण करने समेत भू कानून लागू करने और पहाड़ों समेत अति संवेदनशील क्षेत्रों में तेजी से हो रहे अवैध निर्माण को रोकने को लेकर एक नया आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस दौरान हेलंग की घसियारी मंदोदरी, डॉ. उमा भट्ट, दिनेश उपाध्याय, उमेश तिवारी, चंपा उपाध्याय, भारती जोशी, ममता चिलवाल, कमला कुंजवाल, मुन्नी तिवारी सहित विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।