उत्तराखण्ड
हल्द्वानी से तीनपानी मोड़ तक 2.045 किमी राष्ट्रीय राजमार्ग में दी पातन की अनुमति
सीएन, हल्द्वानी। जानकारी देते हुए प्रभागीय वन अधिकारी (तराई केंद्रीय वन प्रभाग) वैभव कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सर्किट हाऊस काठगोदाम, हल्द्वानी में ली गयी विकास कार्यों से सम्बन्धित मण्डल स्तरीय बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम में तराई केन्द्रीय वन प्रभाग, रूद्रपुर के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मण्डी हल्द्वानी से तीनपानी मोड़ तक 2.045 किमी, राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-87 के निर्माण के सम्बन्ध में प्रभागीय कार्यालय द्वारा प्रस्ताव में प्रभावित होने वाले वृक्षों के पातन तथा निर्माण कार्य आरम्भ करने की अनुमति अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, हल्द्वानी, (नैनीताल) को प्रदान की गयी है। श्री कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान न्यूनतम वृक्षों का ही पातन किया जायेगा एवं जिन वृक्षों का स्थानांतरित सम्भव हो तो उसका भी प्रयास किया जायेगा। निर्माण कार्य के उपरान्त ग्रीन जोन को बनाये रखने हेतु मार्ग के दोनों ओर ऊँची प्रजाति के सोभाकार वृक्षों एवं फूलों का लगाने का प्रवधान भी रखा गया है।