उत्तराखण्ड
मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद, चौबे गांव शोक में डूबा
मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद, चौबे गांव शोक में डूबा
सीएन, लोहाघाट। लोहाघाट क्षेत्र के लिए मणिपुर से बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है। लोहाघाट के चौबे गांव सुई के असम राइफल में तैनात वारंट ऑफिसर गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे मणिपुर में 12 अगस्त की सुबह उग्रवादियों के द्वारा किए गए अचानक हमले में शहीद हो गए। चौबे के शहीद होने की सूचना मिलते ही पूरे सुई व लोहाघाट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्राम प्रधान भुवन चौबे ने बताया गुणानंद चौबे मणिपुर में 22 बटालियन असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। शहीद अपने पीछे अपनी पत्नी दो बेटी व एक बेटे को छोड़ गए हैं। शहीद का अंतिम संस्कार कहां होगा अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। गुणानंद चौबे के शहीद होने की सूचना पर क्षेत्र के समस्त लोगों के द्वारा दुख व्यक्त किया गया है।