उत्तराखण्ड
नैनीताल में सीवर चोक होने का मामला हाईकोर्ट पहुंचा, गंदगी का स्वतः लिया है संज्ञान
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने नैनीताल में आवारा कुत्तों व जगह जगह चोक सीवर लाइनों के मामले में अखबारों में छपी खबरों का स्वतः संज्ञान लिया है। कार्यवाहक मुख्य न्यायधीश संजय कुमार मिश्रा व न्यायमूर्ति आरसी खुल्बे की खण्डपीठ ने जिला प्रशासन से सोमवार तक जवाब पेश करने को कहा है। सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कहा गया कि उन्होंने इस सम्बंध में जिला अधिकारी को पत्र भेज दिया है। मामले के अनुसार जगह जगह कुत्तों के झुंड होने से लोगों को आवाजाही करने में दिक्कतों का सामना करना रहा है। रात में आवारा कुत्तों का झुंड और ज्यादा खूंखार हो जाता है। नैनीताल में तल्लीताल डांठ, कार पार्किंग तल्लीताल, फांसी गधेरा, कलेक्ट्रेट मार्ग, टोल चुंगी, मॉल रोड, मल्लीताल पंतपार्क, चाट बाजार, बड़ा बाजार और कोतवाली के पास अक्सर आवारा कुत्तों का झुंड हमेशा रहता है। इसी महीने कुत्तों ने कई लोगो को काट दिया । पहले भी आवारा कुत्तों के काटने से कई लोग जान गवा चुके हैं। पूर्व में भी हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण के लिए जिला प्रशासन व नगर पालिका को कई दिशा निर्देश भी दिए थे जिस पर कोई खास अमल नही किया गया। वहीं
शहर के जगह जगह पर आजकल सीवर लाइन में खराबी आने के कारण सीवर का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है। भयानक दुर्गंध के कारण लोगों को आने जाने में दिक्कक्तों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों द्वारा कई दिनों से लगातार शिकायत के बाद भी विभाग इस समस्या का समाधान नहीं कर पाया है। जिसके चलते सीवर का गंदा पानी नालों के रास्ते झील में पहुंचकर झील को प्रदूषित कर रहा है। वहीं गर्मी के मौसम में सड़क में सीवर बहने से संक्रमण का खतरा बन रहा है। नैनीताल के तल्लीताल टैक्सी स्टैंड, चार्टन लॉज , बलरामपुर समेत आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर सीवर का पानी बह रहा है।