Connect with us

उत्तराखण्ड

ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में शव के टुकड़े रखने का आरोपी गिरफ्तार, लालकुआं ट्रेन में फिर मिली लाश

ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन में शव के टुकड़े रखने का आरोपी गिरफ्तार, लालकुआं ट्रेन में फिर मिली लाश
सीएन, ऋषिकेश।
बीते दिनों ऋषिकेश में एक उज्जैन से आने वाली ट्रेन में एक महिला के कटे हुए हाथ और पैर मिले थे। जबकि महिला के शरीर के अन्य टुकड़े इंदौर की एक ट्रेन में मिले थे।ट्रेन में मिले महिला के टुकड़े वाली इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर और ऋषिकेश की ट्रेन में मिले महिला के टुकड़े मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है। इधर लालकुआं ट्रेन में फिर लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है। इंदौर वाली घटना में आरोपी ने पहले महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। दुष्कर्म में नाकाम होने पर उसने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसने महिला के शव के धारदार हथियार से टुकड़े किए और ट्रेन में रख दिए। इस मामले में पुलिस आरोपी तक मृतक महिला के फोन के जरिए पहुंची। बता दें कि भारत के दो राज्यों की ट्रेन में तीन भागों में महिला का शव मिला था। महिला का शरीर पुलिस को इंदौर की ट्रेन में, हाथ पैर उत्तराखंड के ऋषिकेश की ट्रेन में और सिर एक ठेले में इंदौर से बरामद किया गया था। ऋषिकेश में मिले हाथ और पैर में से पुलिस के हाथ अहम सुराग लगा। हाथों पर महिला का नाम गुदा हुआ था। इसी के आधार पर पुलिस रतलाम पहुंची थी। जिसके बाद पुलिस ने खुलासा करते हुए कमलेश नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड के लालकुआं. रेलवे स्टेशन पर एक हफ्ते में ही ट्रेन में दूसरी लाश मिलने से हड़कंप मच गया हालांकि आज मिले शव की मृत्यु प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा हृदयाघात से होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि प्लेटफार्म नंबर चार पर डेमू ट्रेन रुकी तो लोगों ने इसकी सूचना आरपीएफ को दी इसके बाद मौके पर पहुंची आरपी अपने जांच पड़ताल प्रारंभ कर रेलवे सुरक्षा बल के सिपाही श्याम सिंह बोरा तथा दिनेश सिंह राणा ने लाश को ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतार लिया जिसे सहयात्रियों द्वारा हार्ट अटैक का होना बताया गया, जिसकी पुष्टि रेलवे चिकित्सालय के चिकित्सीय परीक्षण द्वारा की गई। मृतक की शिनाख्त अनिल कुमार जोशी पुत्र राजकुमार जोशी उम्र लगभग 61 वर्ष नंदपुर नरका टोपा बाजपुर उधमसिंह नगर उत्तराखंड के रूप में हुई है मृतक के परिजनों को सूचना देते हुए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING