उत्तराखण्ड
मंत्री ने समाज कल्याण विभाग को 100 दिन का दिया रोडमैप
सीएन, हल्द्वानी। उत्तराखंड के परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन रामदास ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को 100 दिन का रोडमैप दिया गया है। स्पष्ट किया गया है कि समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच पाये इसके लिए सक्रियता से कार्य किया जाना जरूरी है। सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान परिवहन व समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास ने कहा कि प्रदेश की परिवहन व्यवस्था सदृढ़ की जायेगी इसके लिए परिवहन डिपो को बढ़ाने का किया जाएगा काम। दास ने कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा ऐतिहासिक होगी और परिवहन विभाग इसके लिए कार्य कर रहा है।
चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए बढ़ाई जाएगी रोडवेज की बसें ताकि यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि 18 अप्रैल को सभी निजी ऑपरेटरों और परिवहन विभाग की बैठक बुलाई गई है। जिससे प्रदेश की यातायात व्यवस्था ठीक हो।बैठक में चारधाम यात्रा के लिए किराया निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पलायन एक बड़ी समस्या है। पहाड़ों में कुटीर और लघु उद्योग लगाकर पलायन कम करने का प्रयास होगा। गांव में समाज कल्याण के पेंशन कैम्प और एकल विंडो के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर ही पेंसन संबंधी मामलों को निस्तारित किया जायेगा। इसमें अधिकारियों की लापरवाही बर्दास्त नही की जाएगी। कैबिनेट मंत्री श्री दास ने कहा कि रोडवेज की स्थिति ठीक करना पहला लक्ष्य है। रोडवेज को हरहाल में घाटे से उबारा जायेगा।इसके लिए विभागीय अधिकारियों से वार्ता हुई है। वार्ता में पूर्व मीडिया सह प्रभारी सुरेश तिवारी, पूर्व दर्जा मंत्री अजय राजौर व मुख्यमंत्री को पीआरओ दिनेश आर्य मौजूद रहे।