उत्तराखण्ड
विधायक विनोद कंडारी ने रेलवे के सीनियर डीजीएम को बैठक से बाहर किया
सीएन, नई टिहरी। रेलवे प्रभावितों की समस्याओं पर लापरवाही बरतने पर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने रेलवे के सीनियर डीजीएम को बैठक से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के बजाय उन्हें धमकाया जा रहा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।विकास भवन में आयोजित बैठक में विधायक विनोद कंडारी ने चौरास-ममलेथा क्षेत्र में रेलवे निर्माण कार्य के दौरान बेतरतीब तरीके से किए जा रहे विस्फोट के कारण मकानों में आ रही दरारों के संबंध में रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली। विधायक ने कहा कि रेलवे के अधिकारी रेलवे प्रभावितों के साथ सही बर्ताव नहीं कर रहे हैं। इससे नाराज विधायक ने रेलवे के सीनियर डीजीएम पीपी बडोगा को बैठक से बाहर कर दिया। विधायक ने भवन स्वामियों को धमकाने रेलवे व संबंधित कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ एसडीम कीर्तिनगर को कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पहुंचे जन प्रतिनिधियों ने दो सप्ताह के भीतर समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर रेलवे का काम ठप करने की चेतावनी दी। सीएचसी देवप्रयाग में पीपीपी मोड में होने के बाद भी समय पर अल्ट्रासाउंड न होने व स्त्री रोग विशेषज्ञ के कई बार नदारद रहने से आमजन को हो रही परेशानी को लेकर विधायक ने व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए।वहीं, हिडोलाखाल और पौड़ीखाल में कई दिनों से विद्युत व्यवस्था की बदहाली व इससे प्रभावित हो रही जल आपूर्ति को लेकर विद्युत विभाग के अभियंताओं को आड़े हाथों लिया। एक सप्ताह में क्षेत्र में बिजली व पानी की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। विधायक ने डीएफओ नरेंद्रनगर को निर्देश दिए कि सड़कों में आपत्ति न लगाते हुए लोनिवि व वन विभाग बैठक कर समस्या का हल निकाले। अधिकारियों के जनता के फोन नहीं उठाने पर विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्रवासियों का फोन रिसीव कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल, एसडीएम सोनिया पंत, डीडीओ सुनील, समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान, नरेंद्र कुंवर, मंगल सिंह, महावीर सिंह आदि मौजूद थे