उत्तराखण्ड
10 दिनों की अवधि के लिए आयोजित मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट कैंप का समापन
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड की 5 यूके नेवल एनसीसी यूनिट नैनीताल द्वारा 10 दिनों की अवधि के लिए आयोजित मोस्ट एंटरप्राइजिंग नेवल यूनिट कैंप का समापन सफ़लता पूर्वक किया गया । कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन चंद्र विजय नेगी द्वारा बताया गया कि कैंप का मुख्य केंद्र वेलर सेलिंग था। जहां तीन डीके व्हीलर ने नैनीताल झील की 280 किलो मीटर की दूरी तय की। इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स के लिए अन्य गतिविधियां भी कराई गई जिनमें वोट पुलिंग सीमाफोर, सीमैनशिप तथा ई पी सेलिंग मुख्य थे। इसके अतिरिक्त कैडेट्स को विंड सर्फिंग तथा क्याकिंग जैसी गतिविधियों से भी अवगत कराया गया इसकी अतिरिक्त अन्य साहसिक गतिविधियां जैसे ट्रैकिंग, ओबस्टिकल , आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग और जिप लाइनिंग तथा जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी कैडेटस द्वारा किया गया। इस कैंप के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति भी कैंप में आए जैसे प्रोफेसर डीएस रावत कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल, विधायक नैनीताल सरिता आर्या, पूर्व ओलंपियन राजेंद्र सिंह रावत सभी ने कैडेट्स के साथ अपना अनुभव साझा किया तथा भविष्य में एनसीसी के महत्व को भी बताया। कैंप के समापन समारोह में मुख्य अतिथि ग्रुप कमांडर ग्रुप हेड क्वार्टर नैनीताल कोमोडोर बीआर सिंह ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैडेटों को प्रेरणा दी की इस प्रकार की गतिविधियों से काबिलियत और क्षमता का विस्तार होता है जो की उनके भविष्य को उज्वल बनाने मेऔएक महत्वपूर्ण चरण सिद्ध हो सकता है। उन्होंने कैडेटों के द्वारा इस कैंप में उत्साह पूर्वक भाग लेने और अपना प्रतिभा कौशल दिखाने की भी भरपूर प्रशंसा की तथा कार्यक्रम के अन्त मैं मुख्य अतिथि ने विजेता कैडेटों को पुरस्कार वितरण किया। इस कार्यक्रम में 5 यूके नेवल एनसीसी के सभी पि आई स्टॉफ एवम सिविल स्टाफ तथा कैडेटस ने प्रतिभाग किया।