उत्तराखण्ड
खनस्यूं में नौ साल पहले खुली तहसील में महज खतौनी का कार्य, 70 गांवों के लोग धारी के लगा रहे चक्कर
खनस्यूं में नौ साल पहले खुली तहसील में महज खतौनी का कार्य, 70 गांवों के लोग धारी के लगा रहे चक्कर
सीएन, नैनीताल। जिले की दूरस्थ विकास खंड ओखलकांडा के खनस्यूं कस्बे में 9 वर्ष पूर्व खोला गया तहसील कार्यालय पटवारी चौकी में चल रहा है। इस तहसील में महज खतौनी निकालने का कार्य हो रहा है। इस संबंध में कई बार ग्राम प्रधान व क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने आला अधिकारियों को गुहार लगाई है लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नही हो रही है। हालत यह है कि पिछले नौ साल से क्षेत्रके ग्रामीण तहसील संबंधी कार्यों के लिए धारी में मर्ज तहसील में जाकर अपने कार्य करारहे हैं। खनस्यूं तहसील के लिए तैनात तहसीलदार, रजिस्टार कानूनगो व अन्य कर्मचारी धारी तहसील में ही मर्ज किये गये हैं। खनस्यूं की ग्राम प्रधान जानकी बर्गली का कहना है कि खनस्यूं में सरकारी जमीन उपलब्ध होने के बावजूद सरकार की ओर से भवन निर्माण का कार्यआज तक नही किया गया। भूमि संबंधी प्रस्ताव पहले ही शासन को भेजा जा चुका है। मालूम हो कि तहसील खनस्यूं के तहत क्षेत्र के लगभग 70 गांव आते हैं। तहसील भवन नही बनने से ग्रामीण धारी का चक्कर लगाते हैं। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक, मानसिक व अन्य समस्याओं से जूझना पडता है। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कहा है कि खनस्यूं के तोक बतौडा में प्रस्तावित तहसील भवन का निर्माण शीघ्र करवाया जाय। जिससे नौ साल से इंतजार कर रहे ग्रामीण अपनेराजस्व संबंधी कार्य करवा सकें।
बाक्स-
खनस्यूं केबतौडा तोक में तहसील भवन निर्माण प्रस्तावित है। वहां भूमि भी उपलब्ध है। भवन निर्माण के लिए लगभग पांच करोड का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। विभाग की ओर से भी कार्रवाई की जा रही है। बजट उपलब्ध होते ही भवन निर्माण शुरू कर दिया जायेगा। सरकार की कोशिश है कि विकास का लाभ अंतिम छोर के लोगों को मिल सके। राम सिंह कैडा, क्षेत्रीय विधायक भीमताल।