उत्तराखण्ड
12 अक्टूबर को पीएम मोदी के दौरे के चलते डाइवर्ट रहेगा रूट, देखें नया प्लान
12 अक्टूबर को पीएम मोदी के दौरे के चलते डाइवर्ट रहेगा रूट, देखें नया प्लान
सीएन, अल्मोड़ा/हल्द्वानी। आगामी 12 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अल्मोड़ा पिथौरागढ़ जिलों में प्रस्तावित दौरे को देखते हुए शासन प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी कड़ी में अब अल्मोड़ा पुलिस ने भी ट्रैफिक व्यवस्था का नया प्लान जारी किया है। बताया गया है कि यह ट्रेफिक रूट प्लान आज यानी 11 अक्टूबर की रात से ही लागू हो जाएगा तथा प्रधानमंत्री की वापसी तक जारी रहेगा। यदि आप भी 12 अक्टूबर को हल्द्वानी से पहाड़ की ओर यात्रा कर रहे हैं या फिर पहाड़ से हल्द्वानी नैनीताल कि ओर आने की सोच रहे हैं तो पुलिस द्वारा जारी नया ट्रेफिक रूट प्लान देखने के बाद ही अपने घरों से निकलें। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन भीमताल-खुटानी.शहरफाटक-लमगड़ा, छड़ौजा तिराहा-सुवाखान मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना होंगे। नैनीताल से पिथौरागढ़ की ओर जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन भवाली-खुटानी-शहरफाटक-लमगड़ा-छड़ौजा तिराहा-सुवाखान मोटर मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेंगे। इसी तरह पिथौरागढ़ से हल्द्वानी व नैनीताल की ओर जाने वाले सभी चौपहिया व दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा, छड़ौजा तिराहा-शहरफाटक.खुटानी-भीमताल मार्ग से होते हुए अपने गंतव्य स्थानों पर पहुंचेंगे। अल्मोड़ा व रानीखेत से पिथौरागढ़ को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सिकुड़ा बैण्ड-लमगड़ा-छड़ौजा तिराहा-सुवाखान मोटर मार्ग से होते हुए भेजे जायेंगे। इसी तरह पिथौरागढ़ से रानीखेत अल्मोड़ा आने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहन सुवाखान-लमगड़ा-छड़ौजा तिराहा.सिकुड़ा बैण्ड होते हुए आयेंगे। धौलछीना, बाड़ेछीना, पेटशाल से पिथौरागढ़ को जाने वाले सभी चौपहिया व दोपहिया वाहन बाड़ेछीना तिराहा-पेटशाल-बमनस्वाल-सुवाखान होते हुए जायेंगे। हल्द्वानी व नैनीताल से अल्मोड़ा, बागेश्वर, ताकुला, कौसानी को जाने वाले समस्त चौपहिया व दोपहिया वाहनों का पूर्ववत आवागमन सुचारू रहेगा।