उत्तराखण्ड
मुखानी क्षेत्र से लाखों के गहने चोरी करने वाला शातिर चोर मय माल गिरफ्तार
सीएन, हल्द्वानी। बीती चार अक्टूबर को मुखानी में दिन दहाड़े घर से लाखों के जेवरातों पर हाथ साफ करने वाले शातिर चोरों को पुलिस ने मय माल सहित गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को 2500 नगद पुरस्कार से सम्मानित किया है। चोरी की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का तत्काल अनावरण करने व अभियुक्तों को गिरफ्तार करने को अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गये। हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, भूपेन्द्र सिंह क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में रमेश सिंह बोरा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में अभियोग के अनावरण हेतु तत्काल अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली, कांस्टेबल एहसान अली, कांस्टेबल चंदन सिंह नेगी को शामिल कर टीम गठित की गई। टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास लगे 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर, पुराने चोरों का सत्यापन कर मुखबिर मामूर किया गया। मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर अभियुक्त नवीन शर्मा पुत्र राम प्रकाश निवासी वार्ड नंबर 6 जयलालशाह बाजार मल्लीताल नैनीताल हाल निवासी निवासी गली नंबर 2 इंदिरा कॉलोनी रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र-37 वर्ष को फायर स्टेशन हल्द्वानी मंडी बाईपास सड़क से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से 2 सोने की धातु के झुमके, 1 मांग टीका, 2 पोंची, 1 नाक की बाली, 2 कान की बाली,1 नथ, 1 गलोबन्द, 1 गले का हार, 2 चांदी की धातु बिछुवा, 2 चांदी की धातु की पायल, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कैंटीन कार्ड बरामद किये।