उत्तराखण्ड
स्कूल शिफ्ट करने का अभिभावकों ने किया विरोध, नारेबाजी कर कहा करेंगे बेमियादी धरना प्रदर्शन
सीएन,नैनीताल। शहर के रजा क्लब स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज में अध्ययनरत बच्चों को गौशाला स्थित प्राथमिक पाठशाला में शिफ्ट किए जाने का अभिभावकों ने विरोध शुरू कर दिया है। भारी संख्या में विद्यालय परिसर पहुंचे अभिभावकों ने जमकर नारेबाजी कर बच्चों को अन्यत्र भेजने का विरोध जताया। साथ ही चेताया कि यदि बच्चों को स्कूल से कहीं और भेजा गया तो वह बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। मालूम हो कि जिला प्रशासन द्वारा मल्लीताल फ्रूट मार्केट का सुंदरीकरण कार्य किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें कुछ दुकानों को तोड़ने के साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय आर्य समाज को भी खाली किया जाना है। सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने विद्यालय परिसर का मौका मुआयना किया था। जिसके बाद स्कूल से बच्चों को शिफ्ट किए जाने का मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को भारी संख्या में अभिभावक मल्लीताल स्थित विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। जहां उन्होंने नारेबाजी कर स्कूल से बच्चों को शिफ्ट किए जाने का विरोध जताया। अभिभावकों ने कहा कि वर्षों से उनके बच्चे रजा क्लब स्थित विद्यालय में पढ़ते आ रहे हैं। अब उन्हें अन्यत्र विस्थापित करने से पठन पाठन कार्य प्रभावित होगा। अभिभावकों ने चेताया कि यदि बच्चों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया तो वह विद्यालय परिसर में ही बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। विरोध जताने वालों में कमला पाल, सरोज पाल, नसरीन बेगम, संगीता बिष्ट, विमला साह, मुमताज, नसरीन, आसमा, मनीषा, मगरूब जहां,, सरिता, समेत तमाम अभिभावक मौजूद रहे।