उत्तराखण्ड
पैंतालीस हजार सेब के पौधों का रोपण किया
सीएन, नैनीताल। डीएम धीराज गर्बयाल के दिशा निर्देशन पर जनपद में सेब बाग़वानी की संभावनाओं को देखते हुए ज़िला योजना,राज्य सेव योजना एवं मुख्यमंत्री एकीकृत बाग़वानी विकास योजना के अंतर्गत विकासखंडधारी,ओखलकांडा और रामगढ़, बेतालघाट ब्लाक में सरकारी बग़ानो के अतिरिक्त 304 किसानो द्वारा 45 एकड़ भूमि में कलोनल रूट स्टॉक पर आधारित उच्च घनत्व के पैंतालीस हजार(45000)सेव के पौधों का रोपण किया गया.रोपित किये गये सेव के पौधों में मुख्यतया M-9,MM-111,MM-106,M-7 रूट स्टाक पर आधारित रेड डिलिशस,ग्रैनी स्मिथ,गाला डेकरिली,,हनी क्रिस्प ,किंग राट,रेड फ़ूजी,स्कॉर्लेट स्पर ,गेल गाला ,जेरोमिन इत्यादि है. आने वाले वर्षों में जनपद के चारों विकासखंड सेव उत्पादन के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायेंगे.भविष्य में भी इन योजनाओं के अंतर्गत अधिक से अधिक किसानो को प्रेरित कर सेव उत्पादन के क्षेत्र में जनपद को अलग पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.