उत्तराखण्ड
काठगोदाम में मिशन अतिथि के तहत प्रीपेड टैक्सी बूथ शुरू
सीएन, हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन काठगोदाम में मिशन अतिथि के तहत प्रीपेड टैक्सी बूथ शुरू हो गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊँ परिक्षेत्र डॉ0 नीलेश आनन्द भरणे ने पर्यटन सीजन को देखते हुए बूथ का शुभारम्भ किया। बूथ की स्थापना के बाद देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को सही दर पर टैक्सी उपलब्ध हो जाएगी। इससे कुमाऊँ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिलेगी।प्रीपेड टैक्सी बूथ का उद्घाटन करते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री भरणे ने कहा कि इस बूथ की स्थापना के बाद पर्यटकों से मनमाने पैसे वसूलने की शिकायत खत्म हो जाएगी। बताया कि बूथ पर छोटी और बङी कि, कई दर स्पष्ट कर दी गई है। यह बूथ टूरिस्ट सूचना केंद्र के रुप में पर्यटकों की मदद करेगा। स्वागत हेतु कुछ निर्देशों के साथ बैनर लगा हुआ होगा। बूथ पर आने वाले पर्यटकों के फूल देकर स्वागत किया जाएगा।