Connect with us

उत्तराखण्ड

राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के छात्र सुमित नीदरलैंड में करेंगे प्रतिभाग

राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के छात्र सुमित नीदरलैंड में करेंगे प्रतिभाग
सीएन, अल्मोड़ा।
राज्य के अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा विकासखंड के छोटे से गांव गौलीमहर से ताल्लुक रखने वाले सुमित नगरकोटी जो वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा, अल्मोड़ा में बीए प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैंए अब नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में आयोजित होने वाली एथलेटिक्स प्रतियोगिता लंबी कूद में अपने गांव, राज्य और देश का नाम रोशन करने जा रहे हैं। 22 अगस्त को दिल्ली से एम्स्टर्डम के लिए प्रस्थान कर चुके सुमित अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि सुमित एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं। उनके पिता श्री गोपाल सिंह नगरकोटी गांव में कृषि कार्य करते हैं और इस सादगी भरी पृष्ठभूमि से उठकर सुमित का अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचना वाकई काबिल-ए-तारीफ है। एम्स्टर्डम के लिए रवाना होने से पहले राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के परिवार ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि सुमित अपने कौशल से नीदरलैंड में भी देश का परचम लहराएंगे और पदक जीतकर लौटेंगे। गौरतलब है कि सुमित इससे पहले भी एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में कई मेडल अपने नाम कर चुके हैं। लमगड़ा के छड़ोजा मैदान में निरंतर प्रैक्टिस के बल पर उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। पहाड़ के एक छोटे से गांव से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाना सुमित के लिए ही नहीं बल्कि राज्य के अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। सुमित की इस बड़ी उपलब्धि पर उनके परिवार और पूरे गांव में खुशी और गर्व का माहौल है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. साधना पंत, डॉ. रेनू जोशी, प्राध्यापक हेमन्त कुमार बिनवाल, सिद्धार्थ गौतम, नरेंद्र आर्य, रेनू असगोला, डीएस नेगी, अर्जुन सिंह, डीके तिवारी, दीपक कुमार, ललित परिहार, हेम आर्य, डिकर सिंह बिष्ट, छात्र संघ कोषाध्यक्ष गौरव बिष्ट, भावना चौहान, मोहिता ढेला, पूजा रावत, संगीता मलड़ा, मनीषा तिवारी, बबिता बिष्ट और तमाम छात्र.छात्राओं ने सुमित को ढेर सारी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। सभी की नजरें अब सुमित पर टिकी हैं जो देश के लिए मेडल जीतने का सपना लेकर एम्स्टर्डम पहुंचे हैं।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING